क्षेत्र के गुंदाली गांव से तीन दिनों से लापता सुरेश रैगर का शव बडगांव में पानी के कुएं में तैरता मिला

Oplus_131072
केकड़ी 17 मार्च (केकड़ी पत्रिका) पिछले तीन दिनों से तलाश थी जारी आज सुबह डॉग स्क्वायड टीम भी पहुंची थी अजमेर से गुंडाली ग्राम, शव तैरता नजर आने के बाद पुलिस को दी गई सूचना, परिजनों का तीन दिनों से रो रो कर बुरा हाल मृत होने की सूचना के बाद मचा परिवार में कोहराम है।