खाकी की होली का रंग फीका: मांगें नहीं मानी तो पुलिसकर्मियों ने किया बहिष्कार

Oplus_131072
केकड़ी 15 मार्च (केकड़ी पत्रिका) पुलिसकर्मियों की वर्षों पुरानी होली खेलने की परंपरा इस बार फीकी पड़ गई। केकड़ी सर्किल के विभिन्न थानों में तैनात पुलिस जवानों ने इस बार होली का बहिष्कार कर दिया। साउंड सिस्टम और टेंट की व्यवस्था होने के बावजूद पुलिसकर्मियों ने होली नहीं खेली, जिससे माहौल बेरंग नजर आया।
पुलिसकर्मी अपनी प्रमुख मांगों—डीपीसी (विभागीय पदोन्नति समिति) की प्रक्रिया को गति देने, साप्ताहिक अवकाश सुनिश्चित करने और पे ग्रेड में बढ़ोतरी—को लेकर नाराज चल रहे हैं। उनकी यह नाराजगी होली के दिन विरोध प्रदर्शन के रूप में सामने आई।
गौरतलब है कि पुलिस विभाग में परंपरागत रूप से होली के अगले दिन पुलिस जवान सामूहिक रूप से रंग-गुलाल खेलते हैं, लेकिन इस बार मांगे पूरी न होने के कारण उन्होंने सामूहिक रूप से इस परंपरा का बहिष्कार किया। जवानों का कहना है कि जब तक उनकी समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक इस तरह के विरोध जारी रहेंगे।
इस घटनाक्रम से पुलिस महकमे में हलचल मची हुई है, लेकिन अब तक उच्च अधिकारियों की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया गया है।