होली का त्यौहार हर्षोंउल्लास के साथ मनाया

कुशायता 15 मार्च (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) कुशायता बिसुदनी, मोटालाव, सुरजपुरा, कीडवा का झोपडा, गोरधा पिपलाज सोकिया का खेडा, चिकलिया,किशनपुरा, उदयसागर, उमेदपुरा, मेहरूकला आमली सहित आसपास के सभी गांवों में होली का त्यौहार हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया तथा रात्रि को शुभ मुहूर्त में पर होलिका दहन किया गया है| वही प्रतिवर्ष की तरह होली के पावन अवसर पर कुशायता बिसुदनी गोरधा पिपलाज सदारा सोकिया का खेडा मेहरुकला बनेडिया उदयसागर सहित आसपास के सभी गांवों में रात्रि में शुभ मुहूर्त पर होलिका दहन किया गया है|होलिका दहन का शुभ मुहूर्त रात्रि को 11.30 बजे से 12.33 बजे तक था| इस दोरान कुशायता में जगह जगह होलिका दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है|

रंगों के त्योहार होली का लिया आंनद
कुशायता बिसुदनी गोरधा पिपलाज सदारा सोकिया का खेडा मेहरुकला बनेडिया उदयसागर सहित आसपास के सभी गांवों में होली का त्यौहार पर धुलंडी फर गांवों में रंग खेलकर एक दूसरे के गुलाल लगाकर हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया है| कस्बे कुशायता में खारोल मोहल्ला जाट मोहल्ला, मीणा मोहल्ला, खाती मोहल्ला, बैरवा मोहल्ला, बलाई मोहल्ला, जेन मोहल्ला, नाथ मोहल्ला, शर्मा मोहल्ला, वैष्णव, राव मोहल्ला भील मोहल्ला, लोहार मोहल्ला, में रंगों से मार्ग हो गये| ग्रामीणों ने एक दुसरे को होली का रामा रामी किए गए हैं|वही बहन बेटियां भी अपने पीहर परिवार में ढूढ लेकर आई|ओर धुलंडी का त्यौहार शान्ति पूर्ण मनाया गया है| छोटे छोटे बच्चे भी रंग खेलने के पिछे नही रहैं है|
