वराह सरोवर सौंदर्यकरण के लिए 12 करोड़ की स्वीकृति, विधायक गौतम का ग्रामीणों ने किया आभार व्यक्त

बघेरा, 15 मार्च:(केकड़ी पत्रिका) क्षेत्रीय विकास को गति देते हुए राज्य सरकार ने पूरक बजट में बघेरा स्थित ऐतिहासिक वराह सरोवर के सौंदर्यकरण के लिए 12 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। यह स्वीकृति विधायक शत्रुघ्न गौतम की अनुशंसा पर दी गई है, जिसके तहत नवीन घाट निर्माण, गार्डन विकसित करने, विद्युत रोशनी की स्थापना सहित अन्य सौंदर्यीकरण कार्य किए जाएंगे।
इस महत्वपूर्ण निर्णय को लेकर शनिवार को ग्रामवासियों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक गौतम के आवास पर पहुंचकर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रामदेव सिंह, लोकेंद्र सिंह, राजेंद्र कुमार जैन, गोपीलाल प्रजापत, नवनीत जोशी, ओम प्रकाश माली, सुनील गर्ग सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

वराह सरोवर क्षेत्र के विकास से धार्मिक और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। ग्रामवासियों ने इस स्वीकृति के लिए विधायक गौतम का अभिनंदन करते हुए परियोजना के शीघ्र क्रियान्वयन की उम्मीद जताई।