पुलिस जवानों ने होली का किया बहिष्कार,11 सूत्री मांगों को लेकर विरोध

Oplus_131072
लोगों को अपना हक दिलाने वाली पुलिस नहीं ले पा रही है सरकार से अपना हक
केकड़ी/सावर 15 मार्च(केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर/हंसराज खारोल) केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के सभी थानों में पुलिस जवानों द्वारा होली का बहिष्कार किया गया है जिसके चलते थाने वीरान और सुनसान पड़े हैं और पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं , सावर थाने में पुलिस जवानों ने होली का बहिष्कार किया है 11 सूत्री मांगों को लेकर पुलिस के जवानों ने होली मनाने से साफ इनकार करते हुए बहिष्कार का ऐलान कर दिया । कल दिनभर पुलिस के जवानों द्वारा सोशल मीडिया पर मैसेज वायरल किया गया जिसके बाद आज थाने में होली नहीं मनाई गई । राजस्थान पुलिस के जवानों ने इस बार होली के जश्न से दूरी बना ली।
वेतन विसंगति और प्रमोशन को लेकर सरकार की अनदेखी से नाराज पुलिसकर्मियों ने त्योहार का बहिष्कार कर दिया। हर साल पुलिस लाइन और थानों में जहां रंग-गुलाल उड़ते थे और डांस-गीतों का माहौल होता था, इस बार वहां सन्नाटा पसरा हैं।जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों की मुख्य मांग प्रमोशन और वेतन विसंगति को लेकर है। वे चाहते हैं कि अन्य विभागों की तरह राजस्थान पुलिस में भी समय पर DPC से प्रमोशन हो। बता दें, कांस्टेबल से हेड कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल से एएसआई, एएसआई से एसआई और एसआई से सीआई बनने के लिए विभागीय प्रमोशन (DPC) समय पर हो।
लम्बित मांगों को लेकर बहिष्कार
पुलिस कांस्टेबल की ग्रेड पे 3600 करने पुलिस कांस्टेबल से निरीक्षक के पद पर पदोन्नति करने राजस्थान पुलिस कर्मियों की जनसंख्या के आधार पर नफरी बढ़ाने पुलिस वर्दी भत्ता 10000 वार्षिक निर्धारित करने पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने राजस्थान पुलिस कर्मियों का हाई ड्यूटी एलाउंस के अलावा मासिक रिस्क अलाउंस 5000 देने का ,पुलिस स्थानांतरण पॉलिसी में संशोधन करने ,150 रूपए साइकिल भत्ता बंद कर पेट्रोल 10 या 15 लीटर प्रतिमाह देने एवं आरएसी कंपनी को रोटेशन प्रणाली में संशोधन करने की प्रमुख मांगे हैं इन मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा है जिसके चलते पुलिसकर्मियों में गहरा रोष है।
हाईटेक जमाने में पुलिस जवानों को मिलता है साइकिल भत्ता
सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन हाईटेक जमाने में भी खाकी के जवानों को साइकिल भत्ता दिया जाता है वो भी डेढ़ सौ रुपए प्रति महीने का । अपराधी करोड रुपए की कार में फर्राटे भरते हैं ऐसे में उनको पकड़ने के लिए जवानों को साइकिल भत्ता दिया जाता है जो हास्यास्पद है । पुलिस जवानों की मांग है की साइकल भत्ते के बजाय महीने का 15 लीटर पेट्रोल दे दिया जाए ताकि । जवानों की यह मांग लंबे समय से है लेकिन सरकार द्वारा अभी तक सुनवाई नहीं की गई जिसके चलते पुलिस जवानो में गहरा आक्रोश है और इसी के चलते खाकी ने आज होली का बहिष्कार किया है।
मैस के नाम पर भी छलावा
राजस्थान पुलिस द्वारा पुलिस जवानों को मैस भत्ते के नाम पर 2200 रुपए प्रतिमाह दिया जाता है जो अपर्याप्त है और पुलिस जवानों को प्रतिमाह लागरी को अपनी जेब से पैसा देना पड़ता है यह बाजार से सामान दिलाना पड़ता है तब एक महीने रोटी मिलती है । राजस्थान पुलिस एक जवान को सुबह शाम रोटी खाने के लिए 73 रूपए के करीब भुगतान करती है हालांकि 73 रूपए में एक टाइम का भोजन भी नहीं मिलता है । पुलिस जवानों को 24 घंटे मुस्तैदी से नौकरी करनी पड़ती है इसके अलावा तीज त्योहार पर्व पर घर परिवार अपनों से दूर रहना पड़ता है इसके बावजूद उनको अपना हक नहीं मिल रहा है।
पुलिस 24 घंटे जन सेवा के लिए रहती है तैनात
राजस्थान पुलिस के जवान 24 घंटे मुस्तेदी से लोगों की जन सेवा करते हैं और अपने घर परिवार से दूर रहते हैं त्योहार समारोह में हिस्सा नहीं ले पाते हैं इसके बावजूद सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं दिया हुआ है जिसके चलते पुलिस के जवान नरकीय जीवन जी रहे हैं । थानों में रहने के लिए क्वार्टर नहीं है , सावर थाना की हालत यह है कि पानी के समय छत से पानी टपकता है स्थानीय लोग और पुलिस के अधिकारी वर्षों से चिठ्ठी पत्री लिख रहे हैं क्वार्टर बनाने के लिए लेकिन आज तक पुलिस जवानों के लिए क्वार्टर बनाने के लिए पैसा नहीं दिया गया।पुलिस जवानों की मांग है कि दूसरे विभागों की तुलना में पुलिसकर्मियों का वेतनमान कम है। पटवारी और कनिष्ठ लिपिक को प्रमोशन के साथ बेहतर ग्रेड पे मिलती है, जबकि पुलिसकर्मियों को उतनी वृद्धि नहीं मिलती। इसके अलावा पुलिसकर्मी लगातार ड्यूटी पर रहते हैं, त्योहारों पर भी काम करते हैं, लेकिन उनकी वेतन संरचना और प्रमोशन सिस्टम अन्य विभागों की तुलना में कमजोर है। गौरतलब है कि राजस्थान में पुलिसकर्मी लंबे समय से प्रमोशन और वेतन विसंगति की मांग कर रहे हैं। इस बार के विधानसभा के बजट सत्र में भी यह मामला उठा था, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला है। यही वजह है कि इस बार पुलिसकर्मियों ने होली का बहिष्कार कर विरोध दर्ज कराया।