श्री भाग्योदेश्वर महादेव मंदिर में होली पर फागोत्सव का धमाल

केकड़ी 14 मार्च (केकड़ी पत्रिका) शहर के अजमेर रोड़ भाग्योदय नगर स्थित श्री भाग्यदेश्वर महादेव मंदिर में आज रंगों के त्यौहार होली के पावन पर्व पर बड़े ही उत्साह और उमंग के फागोत्सव मनाया गया । मंदिर समिति के अध्यक्ष महावीर विजयवर्गीय ने बताया कि श्री भाग्योदेश्वर महादेव मंदिर समिति के तत्वाधान में बड़े ही उत्साह और नाच गान के साथ फागुन के रसिया व होली के गीत गाये ।
होली के फाग के दौरान भजन कलाकार गीता कुमावत, बीना वर्मा, दामोदर सैनी , विजय पारीक सुधीर पारीक, कैलाश मीणा, सोनू राजावत ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुतियां दी जिसमें उपस्थित सभी भक्तगण नृत्य करने को मजबूर हो उठे । फागोत्सव के दौरान मंदिर समिति द्वारा भगवान भाग्योदेश्वर महादेव को रंग-बिरंगे सुनहरे फूलों द्वारा श्रृंगार कराया गया और साथ ही फूलों की होली खिलाकर भगवान भोले को रिझाया गया । फाग उत्सव में सभी भक्तों ने एक दूसरे के साथ फूलों की होली खेली ।इस दौरान मंदिर समिति जुड़े पदाधिकारी , समिति के सदस्य एवं पार्वती महिला मंडल की काफी महिलाये मौजूद रही ।