पूर्व केबिनेट मंत्री डां.रघु शर्मा शोकाकुल परिवारों को ढांढस बंधाया गया है

कुशायता 13 मार्च (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं पूर्व केबिनेट मंत्री डां रघु शर्मा ने गुरूवार को डां रघु शर्मा द्वारा नापाखेडा गाँव में पहुचकर परिवार जनो को ढांढस बंधाया और मृतकों को श्रद्धांजलि दी।
ज्ञात हो कि सावर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नापाखेडा के तीन युवकों की पिछले दिनों बनास नदी में नाव पलटने से तीन युवकों की मौत हो गई थी| दस मार्च को हुए इस अनहोनी घटना से गाँव नापाखेडा में शोक की लहर है ।
डां रघु शर्मा ने इस आकस्मिक घटना में युवाओं की मृत्यु हो जाने को अत्यंत दुखद बताया। शोकाकुल बैठक में युवा नेता सागर शर्मा,राजेंद्र भट्ट सुरेश कुमार जांगिड़ सत्यनारायण कोली, कन्हैयामाली सावर, सावर पंचायत समिति सदस्य शिवजी राम मीणा, सहित कई ग्रामीण मोजूद थे सभी ने शोकाकुल परिवारों को ढाढं बंधाया और मृतकों श्रधांजलि दी गई है|