13 March 2025

एम एल डी में धूमधाम से मनाया होली उत्सव

0
IMG-20250312-WA0008

केकड़ी 12 मार्च(केकड़ी पत्रिका) शहर के श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी में आज होली का रंगारंग उत्सव बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक डॉ अविनाश दुबे और अनिरुद्ध दुबे, प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक और अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन और माँ सरस्वती की वंदना से हुआ। छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने मिलकर इस पावन पर्व को रंगों, संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सेलिब्रेट किया।

स्कूल परिसर में रंग-बिरंगे गुलाल और फूलों की होली खेली गई। छात्रों ने अपने दोस्तों और शिक्षकों के साथ मिलकर एक-दूसरे को रंग लगाया और होली की खुशियां साझा कीं। इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए होली के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि यह पर्व प्रेम, सौहार्द्र और भाईचारे का संदेश देता है। कार्यक्रम में छात्रों ने नृत्य, संगीत और नाटक के जरिए होली की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्ता को प्रस्तुत किया। ‘राधा-कृष्ण की होली’ नृत्य नाटिका को विशेष रूप से सराहा गया। इसके अलावा, स्कूल के संगीत समूह ने होली के प्रसिद्ध गीतों की शानदार प्रस्तुति दी, जिससे माहौल पूरी तरह रंगीन और संगीतमय हो गया। जिनमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को स्कूल प्रशासन द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. अविनाश दुबे ने इस बार इको-फ्रेंडली होली का संदेश देते हुए फूलों की होली मनाने पर जोर दिया।

जल संरक्षण और प्राकृतिक रंगों के उपयोग को बढ़ावा दिया गया, जिससे बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य छोटी छोटी गैया छोटे ग्वाल पर चित्रांशी एवं दल द्वारा,होली आई होली आई पर वंशिका एवं दल द्वारा, जा रे हट नटखट पर साक्षी एवं दल द्वारा, रंग बरसे भीगे चुनर वाली पर प्रद्युम्न एवं दल द्वारा, होलिया में उड़े रे गुलाल पर अंजली एवं दल द्वारा, जुल्म कर डारयों पर योगिता एवं दल द्वारा, होली में रगीलें पर जुनैद एवं दल द्वारा ,कानूडों रंग डार गयो पर आयुषी एवं दल द्वारा,होली खेल रहे बांके बिहारी पर वंशिका एवं दल के द्वारा मनोरंजक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए,कार्यक्रम के अंत में अनिरुद्ध दुबे ने सभी छात्रों और शिक्षकों को होली की शुभकामनाएं दीं और त्योहार को प्रेम व सद्भावना के साथ मनाने की अपील की। सभी ने एक-दूसरे को रंग लगाकर, गले मिलकर और शांति मंत्र का उच्चारण कर उत्सव का समापन किया। मंच संचालन ओमप्रकाश रेगर के द्वारा किया गया एम एल डी स्कूल का यह होली उत्सव सभी के लिए यादगार बन गया, जहां रंगों और खुशियों की बौछार ने सभी के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page