13 March 2025

श्री मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में उत्साहपूर्वक मनाया फागोत्सव

0
IMG-20250312-WA0010


केकड़ी 12 मार्च(केकड़ी पत्रिका) शहर के श्री मिश्रीलाल दुबे महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में बुधवार को फागोत्सव उत्सव का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। संस्थान के निदेशक डॉ अविनाश, दुबे अनिरुद्ध दुबे ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर चंद्रशेखर भंडारी रहे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक माध्यमिक गोविंद नारायण शर्मा, सेवानिवृत्ति विकास अधिकारी बीरबल सिंह जानू, वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र जोशी, संस्थान के निदेशक मधु दुबे, निदेशक आकांक्षा दुबे, अद्वैत दुबे, वीरेंद्र शर्मा, राजस्थान ब्राह्मण महासभा के जिला अध्यक्ष नाथूलाल शर्मा डॉक्टर योगेंद्र सिंह अजमेर विद्युत वितरण केअधिशासी अभियंता अरविंद जांगिड़, वरिष्ठ अधिवक्ता चेतन धाभाई , पूर्व सरपंच संघ अध्यक्ष राजवीर हावा , माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सेवानिवृत उप निदेशक कमल किशोर गर्ग, प्रबंधक अजीत कुमार , रामगोपाल शर्मा, जगदीश विजय, ज्योति स्वरूप पाराशर रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री मिश्रीलाल दुबे ग्रुप ऑफ़ एजूकेशन के सचिव चंद्र प्रकाश दुबे रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा मां वीणा पाणी के समक्ष वैदिक मंत्रोचार से दीप प्रचलन कर किया गया। अतिथियों का सम्मान ब्रज की पगड़ी, मुकुट और विभिन्न आकर्षक मुखौटे एवं सब्जियों की माला सेअतिथियों का सम्मान प्राचार्य डॉ रामलाल वर्मा, ब्रह्मानंद शर्मा, नरेंद्र पारीक, महावीर प्रसाद वर्मा, प्रहलाद खारोल, छोटू लाल खटीक, बनवारी लाल बैरागी, सोनू कुमार खटीक, भागचंद विजय, जीवराज खारोल, रामलाल माली, दीपक शर्मा, महेंद्र वर्मा, राजेश, पूजा शर्मा, अनीता धाकड़, कमलेश शर्मा, निर्मल वैष्णव ,सीमा लोहार, प्रेमलता जोशी रजनी चौहान महेंद्र शर्मा द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की बालिकाओं द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई जिसमें गणेश वंदना, भैरव भक्ति,

झनकारी झनकारी, होली खेले रे रघुवीर, लीलन सिंगारे ,मीठे रस से भारोड़ी, वह कृष्णा है, केसरिया रंग, योगी जी, फागणियो, होली आई, श्याम आन बसो ब्रज में, प्यारा कन्हैया न्यारा कन्हैया, राधा कैसे न जले, मुझे रंग दे, रिंग्स का भेरुजी, जुलम कर डालो, होली में उड़े रे गुलाल, मैया यशोदा मोरी, जय जय शिव शंकर, चल झमकुड़ी, तू खड़ी खड़ी, की प्रस्तुति दी गई। संगीत अध्यापक मुरलीधर द्वारा आज ब्रज में होली रे रसिया की प्रस्तुति दी गई जैसी अनेक मनमोहक प्रस्तुतियां संस्थान की छात्रा अध्यापिकाओं द्वारा दी गई। प्रस्तुतियों के दौरान फूलों की होली खेली गई। खुशी एवं खुशबू द्वारा भगवान राधा और कृष्ण की मनमोहक झांकी रही महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय चित्रकार रणवीर सोढ़ी द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण भगवान राधा और कृष्ण की होली खेलते हुए मनमोहक तस्वीर बनाई जो सबके आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सतनारायण सोनी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page