पूर्व केबिनेट चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा मिल रहे है कुशलक्षेम पुछने वालो से

केकड़ी 12 मार्च(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) केकड़ी के पूर्व विधायक एवं केबिनेट मंत्री डां, रघु शर्मा के स्वस्थ्य होने पर क्षेत्र से कुशलक्षेम पूछने का जनसैलाब उमड़ रहा है| क्षैतिज ग्रामीण काग्रेस कार्यकर्ताओं महिला एंव पुरूष काग्रेस कार्यकर्ताओं सामाजिक संगठन प्रतिनिधि सरपंच हर गांव ढाणी कस्बे से फार्म हाउस पर पहुँच कर डां, रघु शर्मा से कुशलक्षेम पूछने रहे हैं|डां रघु शर्मा सभी आंगतुको से अपार स्नेह अपनत्व से मिल कर खुश हो रहे हैं हर आमजन डां रघु शर्मा के एकदम स्वस्थ होने पर खुशी जता रहे हैं| बिसुदनी मोटालाव चितिवास, कुशायता सहित गांवों से पहुंचे| गाँव गाँव ढाणी ढाणी से हर आमजन पहुंच रहे हैं| साथ ही होली की शुभकामनाएं बधाई भी दे रहे हैं|