केकड़ी शहर पुलिस थाने में शांति समिति की बैठक आयोजित

केकड़ी 12 मार्च(केकड़ी पत्रिका) आगामी होली, धुलंडी और रंगपंचमी सहित अन्य त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस उपाधीक्षक हर्षित शर्मा और केकड़ी शहर थाना अधिकारी कुसुमलता मीणा ने कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर चर्चा की। प्रशासन ने होली पर्व पर डीजे पिकअप पर पूर्णतया पाबंदी लगाई, बैठक में सीएलजी सदस्यों सहित विभिन्न राजनीतिक, सामाजिक और व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।