केकड़ी में ईडी का खौफ: व्यापारियों में दहशत, इनोवा गाड़ी बनी डर का प्रतीक

Oplus_131072
केकड़ी 12 मार्च (केकड़ी पत्रिका) शहर के व्यापारियों में इन दिनों असामान्य बेचैनी देखने को मिल रही है। पीली प्लेट वाली इनोवा गाड़ी देखते ही व्यापारियों की धड़कनें तेज हो जाती हैं—कहीं प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम तो नहीं?7 और 11 मार्च को हुई छापेमारी के बाद से व्यापारिक जगत में हलचल मची हुई है। ईडी द्वारा लगातार नए ठिकानों पर दबिश डालने से डर का माहौल बन गया है।
एक स्थानीय व्यापारी ने चिंता जताते हुए कहा, “आज अजमेर रोड पर तीन-चार इनोवा दिखीं, तो तुरंत फोन घुमा दिया कि कहीं ईडी की टीम तो नहीं आ गई?”ईडी की सक्रियता के चलते इनोवा गाड़ी अब केवल एक वाहन नहीं, बल्कि खौफ का प्रतीक बन चुकी है। छापेमारी के सिलसिले में व्यापारियों के बीच अटकलों और अफवाहों का दौर जारी है, जिससे व्यापारिक माहौल प्रभावित हो रहा है। लगातार दबिशों से यह स्पष्ट है कि जांच एजेंसियों की नजरें कुछ बड़े मामलों पर टिकी हुई हैं, जिससे व्यापारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।