केकड़ी- नगर परिषद की फैसिलिटी भूमि पर अवैध निर्माण कर बना दिए फ्लैट, नगरपरिषद प्रशासन बना मूकदर्शक

Oplus_131072
केकड़ी 12 मार्च (केकड़ी पत्रिका) शहर की मंगल विहार कॉलोनी में फैसिलिटी भूमि पर अतिक्रमण कर बिना सेटबैक छोड़े अवैध फ्लैट बना दिए, नगर परिषद द्वारा इस मामले में फ्लैट मालिक को नोटिस जारी किए एक महीना हो गया। लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई, प्रशासन का कोई डर नहीं धड़ल्ले से चल रहा शहर में अवैध निर्माण, इन अवैध निर्माणों पर अभी तक परिषद ने कोई कार्रवाई नही की, इस मामले पर अधिकारी कुंभकर्णी नींद में सोए हुए हैं।