सावर तहसीलदार ने कुशायता मुख्यालय पर आयोजित तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर का किया औचक निरीक्षण

कुशायता 10 मार्च (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय पर सोमवार को फार्मर रजिस्ट्री तीन दिवसीय शिविर की शुरुआत हुई |सावर तहसीलदार भगवती प्रसाद वैष्णव ने सोमवार को कुशायता में फार्मर रजिस्ट्री शिविर का औचक निरीक्षण किया। शिविर प्रभारी सत्यनारायण मीणा ने बताया कि राजस्व विभाग फार्मर रजिस्ट्री शिविर में आवेदन 100 प्राप्त और निस्तारित,पी एम, किसान आवेदन 01निस्तारित, पशु पालन पशु चिकित्सा एवं उपचार 16, और 50राज किसान सुविधा एप डाउनलोड करवाया गया ।
किसानों से ऑनलाइन आवेदन 50 सागरिका,स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन 7 ईकेवाईसी, सहकारिता विभाग द्वारा साख सीमा ऋण लोन आवेदन फार्म वितरण 6 साख सीमा रन लोन फाइल कंप्लीट की 3 समिति सदस्यों की कुल संख्या,शिविर में सावर तहसील दार भगवती प्रसाद वैष्णव,प्रभारी गिरदावर सत्यनारायण मीणा, गिरदावर कालू राम मीणा निवासी सोकिया का खेडा, सरपंच रसाल देवी खारोल,ग्राम विकास अधिकारी मनजीत सिह पाल चोधरी,सरपंच पति शिवराज खारोल,हंसराज खारोल कुशायता,कनिष्ठ सहायक दिलीप सिंह चोहान सहायक कृषि अधिकारी बाबू लाल मीणा ,पटवारी ,मुनेश मीणा कुशायता मुकेश बैरवा बिसुदनी पटवारी, पशुपालन विभाग के राजकीय पशु चिकित्सा केन्द्र बिसुदनी डॉक्टर रूही मीणा,सहकारिता विभाग के ग्राम सेवा सहकारी समिति लिमिटेड गोरधा मुख्यालय व्यवस्थापक सुरेन्द्र जैन ए, एन, एम अनुराधा ,सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी मोनू कुमार धोबी पंचायत शिक्षक विनोद कुमार रेगर, ई-मित्र संचालक सांवरा मीणा मनन जैन कानाराम जाट ग्राम कुशायता मुख्यालय के पुर्व सरपंच किशन लाल बलाई, कालू राम खारोल, लाईन मेन धर्मराज मीणा आदि मोजूद थे।