केकड़ी निवासी राम बाबू सोनी को डॉक्टरेट अवार्ड

केकड़ी 09 मार्च(केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) केकड़ी निवासी राम बाबू सोनी को महाराज विनायक ग्लोबल यूनिवर्सिटी जयपुर द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। उन्होंने भारतीय शिक्षा व्यवस्था में विद्या भारती के योगदान विषय पर शोध पूर्ण किया उन्होंने यह शोध कार्य निर्देशक डॉ वेद प्रकाश शर्मा ( शोध निदेशक एवं शिक्षाविद पूर्व अध्यक्ष शोध छात्रसंघ राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के निर्देशन में पूर्ण किया है।
रामबाबू सोनी को डॉक्टर की उपाधि मिलने पर परिवार और मित्रगणों में हर्ष है तथा उन्होंने कहा कि उनके निर्देशक डॉ वेद प्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन के बिना यह कार्य संभव नहीं था। उन्होंने कहा कि मैं डॉ वेद प्रकाश शर्मा का सदैव आभारी रहूँगा जिन्होंने लगातार 5 वर्ष तक मुझे विषय पर शोध करने हेतु सहयोग प्रदान किया साथ ही में आभार व्यक्त करना चाहता हूं वाइवा कमेटी की सदस्य डॉ. कविता शर्मा एवं एक्सटर्नल एग्जामिनर डॉ. वसुंधरा राज का जिन्होंने डिग्री अवार्ड हेतु अंतरिम रूप से मेरा चयन किया ।