श्री राम धाम संत सेवा आश्रम में 108 हनुमान चालीसा पाठ महोत्सव कल

Oplus_131072
मेवादकलां 08 मार्च (केकड़ी पत्रिका) श्री राम धाम संत सेवा आश्रम, चौसला कॉलोनी में आगामी 9 मार्च, रविवार को सायं 4 बजे से 108 हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में होगा, जिसमें श्रद्धालु सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। कार्यक्रम के उपरांत आश्रम प्रांगण में प्रसादी वितरण भी किया जाएगा।
आश्रम के संचालक एवं महंत श्री रघुवीर दास जी महाराज ने बताया कि इस आयोजन के साथ ही आश्रम में प्रस्तावित नवकुंडीय यज्ञ एवं मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की जाएगी। इस बैठक में महोत्सव से जुड़े सभी भक्तों की उपस्थिति अनिवार्य होगी। संचालक एवं महंत श्री रघुवीर दास जी महाराज ने बताया कि यह यज्ञ आयोजन की तैयारी बैठक होगी, जिसमें कार्यक्रम की रूपरेखा और आवश्यक व्यवस्थाओं पर विचार-विमर्श किया जाएगा।आश्रम समिति ने सभी भक्तों से हनुमान चालीसा पाठ एवं बैठक में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है ताकि आयोजन को भव्य और सफल बनाया जा सके।