15 March 2025

मुख्यमंत्री नारी शक्ति परीक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना का भव्य शुभारंभअंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मिशन राज लाइब्रेरी में विशेष आयोजन, डिजिटल साक्षरता पर दिया गया जोर

0
IMG-20250308-WA0006

केकड़ी, 8 मार्च (केकड़ी पत्रिका) मुख्यमंत्री नारी शक्ति परीक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मिशन राज लाइब्रेरी एवं स्कूल कंप्यूटर एजुकेशन में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह आयोजन महिला सशक्तिकरण, डिजिटल साक्षरता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया, जिसमें कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

महिलाओं को डिजिटल युग से जोड़ने की पहलकार्यक्रम में पुलिस थाना केकड़ी की CI कुसुम लता मीणा, महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष अनीता जी राठी, वार्ड नंबर 36 की पार्षद उषा जी जैन, और वार्ड नंबर 35 की पार्षद प्रीति जैन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं।CI कुसुम लता मीणा ने इस अवसर पर महिलाओं और बालिकाओं को डिजिटल साक्षरता के महत्व को समझाया और उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज के युग में डिजिटल जागरूकता हर महिला के लिए जरूरी है, ताकि वे न सिर्फ अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहें बल्कि तकनीकी रूप से भी सशक्त बनें।

शिक्षा और आत्मनिर्भरता की ओर एक कदमसंस्थान के डायरेक्टर रामराज कुमावत और डिंपल मैडम ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया। इसके बाद RS-CIT और RS-CFA कोर्स में चयनित छात्र-छात्राओं को पुस्तकों का वितरण किया गया, जिससे उनकी डिजिटल शिक्षा को बढ़ावा मिल सके।महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रयासकार्यक्रम के दौरान यह संदेश दिया गया कि महिलाओं को तकनीकी शिक्षा और डिजिटल साधनों का सही उपयोग कर अपनी सुरक्षा और करियर में आगे बढ़ने के अवसर तलाशने चाहिए। साथ ही, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

इस आयोजन ने न केवल महिलाओं और बालिकाओं को डिजिटल युग से जोड़ने की दिशा में एक मजबूत कदम उठाया, बल्कि उन्हें सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रेरित भी किया।यह कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण और कौशल विकास के क्षेत्र में एक मील का पत्थर साबित हुआ, जिससे भविष्य में और अधिक महिलाओं को प्रेरणा मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page