अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस:पारा स्कूल में कार्यक्रम का हुआ आयोजन,महिला मतदाता जागरूकता का किया आह्वाहन

पारा 08 मार्च (केकड़ी पत्रिका) ग्राम के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को 08 मार्च को ईएलसी के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम प्रधानाचार्य पारसमल जैन की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें महिला नव मतदाताओं एवं क्षेत्र की प्रतिष्ठित महिलाओं का सम्मान किया गया।

चुनाव में महिलाओं की भूमिका के विषय पर छात्र-छात्राओं द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्र छात्राओं में बढ़चढ़ कर भाग लिया,साथ ही महिला मतदान कम रहने के कारण एवं समाधान विषय पर छात्राओं द्वारा भाषण /चर्चा प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें ई.एल सी.प्रभारी व्याख्याता राजेंद्र कुमार मेघवंशी द्वारा महिला मतदाताओं को वोट के अधिकार के बारे में समझाते हुए सभी प्रकार के निर्वाचनों में अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक और प्रोत्साहन किया गया,इस अवसर पर बीएलओ रमेश चंद्र जैन ने भी महिला मतदान कम रहने के कारण एवं समाधान विषय पर अपने विचार व्यक्त किये ।
इस अवसर पर स्टाफ सदस्य सुनील कुमार,राम सिंह,बंसीलाल,राजेंद्र सिंह, दीपिका,अर्चना,गंगा,ललिता,मोनिका,चंद्र प्रकाश ,बुद्धि प्रकाश,हेमराज, रामस्वरूप, मनोज ,भवदीप एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।कार्यक्रम का मंच संचालन हीरालाल सामरिया ने किया ।