कुशायता में बीसलपुर पाइपलाइन शिफ्टिंग कार्य की हुई शुरुआत

कुशायता 07 मार्च (केकड़ी पत्रिका/केकड़ी पत्रिका) कुशायता ग्राम में मोडी चोराहे से लेकर बिसुदनी तक बिसलपुर की पाइपलाइन शिफ्टिंग कार्य की शुरुआत की | बिसलपुर पाइपलाइन शिफ्टिंग करवाने के जलदाय विभाग के ठेकेदार प्रेम चन्द चोधरी मेसर्स बैलविन एंटरप्राइज जोधपुर द्वारा गुरूवार को बिसुदनी पहुंचकर बाला जी महाराज के पूजा आर्चना के साथ बिसलपुरर पाइपलाइन शिफ्टिंग करवाने का कार्य की शुरुआत की गई |
बालाजी दयालपुरा इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड अजमेर के ठेकेदार द्वारा रोड का कार्य करवाया जा रहा है जो कि पुरानी बीसलपुर पाइपलाइन रोड के बीच में आ जाने के कारण नई बिसलपुर पाइपलाइन के ठेकेदार द्वारा बीसलपुर पाइपलाइन की नई ।पाइपलाइन शिफ्टिंग कार्य शुरू होने पर ग्राम पंचायत कुशायता, गोरधा के ग्रामीणों द्वारा राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, जलदाय विभाग के मंत्री कन्हैयालाल चौधरी केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम, सावर पंचायत समिति के प्रधान आशा बागडी ,उप प्रधान प्रभाकरण सिंह शक्तावत का आभार व्यक्त किया गया है| ठेकेदार सुपरवाइजर राकेश डूडीफीटर सुनील बेरवा जमोला रामलाल श्याम,जामोला और उनके साथ जलदाय विभाग के कर्मचारी भवानी शंकर कहार बिसुदनी,हंसराज खारोल कुशायता बालाजी दयालपुरा इंफो प्राइवेट लिमिटेड के ठेकेदार के सुपरवाइजर जाकिर, बीसलपुर पाइपलाइन शिफ्टिंग करने के ठेकेदार आदि मोजूद थे|