जानलेवा हमले में गम्भीर घायल वरिष्ठ अधिवक्ता की मौत के बाद फूटा अधिवक्ताओ का आक्रोश

केकड़ी 07 मार्च(केकड़ी पत्रिका) वरिष्ठ अधिवक्ता पुरुषोत्तम जाखेटिया की मौत के बाद केकड़ी में वकीलों ने आक्रोश जताया। न्यायिक कार्य का बहिष्कार कर उपखंड कार्यालय के बाहर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने दोषियों की गिरफ्तारी, मृत्युदंड की सजा और पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देने की मांग की। साथ ही, एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की अपील की। ज्ञापन में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा गया कि प्रदेश में अधिवक्ताओं पर हमले बढ़ रहे हैं, जिससे वे असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।