ग्राम पंचायत कालेडा कंवर जी मुख्यालय पर तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर का हुआ समापन

कुशायता 05 मार्च(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निकटवर्ती ग्राम ग्राम पंचायत कालेडा कंवर जी मुख्यालय पर बुधवार को तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर का समापन हुआ।
शिविर प्रभारी गिरदावर मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि बुधवार को राजस्व विभाग फार्मर रजिस्ट्री प्राप्त आवेदन 135, निस्तारित 132 और शेष 3 रहे |
पी एम,किसान आवेदन,पशु पालन विभाग द्वारा मंगला पशु बीमा योजना,किसान क्रेडिट कार्ड,पशु टीकाकरण,पशु चिकित्सा के शून्य मामले रहे एवं उपचार 285 समाज कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेशन सत्यापन 3,पालनहार के लंबित आवेदन पत्रो का निस्तारण एवं नये आवेदन प्राप्त करना 0 पंचायत विकास एवं पंचायत राज विभाग पीएम ए वाई सर्वे 0,जन्म प्रमाण पत्र 2 मृत्यु प्रमाण पत्र 2 पंजीयन 0 स्वामित्व योजना के अंतर्गत पटे 2 पेंशन सत्यापन 0
कृषि विभाग द्वारा मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण 0 बीमा पॉलिसी वितरण 0 राज किसान सुविधा एप डाउनलोड करवाया गया ।
30 कृषि उधान विभाग की अनुदानित योजनाओं की जानकारी40एवं किसानों से ऑनलाइन आवेदन 50 सागरिका,ऊर्जा विभाग द्वारा विधुत सप्लाई में व्यवधान संबंधी समस्या निपटाना 0 बदले गए मीटर प्रकरण 0 नया कनेक्शन के आवेदन पत्र प्राप्त हुई
रसद विभाग द्वारा जीव एप की संख्या 0 4पी, एमजीकेएवाई रजिस्ट्रेशन 0 ई केवाईसी 7, स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड रजिस्ट्रेशन 3 ईकेवाईसी 136 इ-राशन लाभार्थी 0 हैल्थ चेकअप लाभार्थी 0,मरीज की सलाईडे 0 टीकाकरण 0 गर्भवती महिलाएं 0 बच्चे 0 सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग द्वारा पेंशन रजिस्ट्रेशन 0 पेंशन सत्यापन 0पालनहार रजिस्ट्रेशन 0 पालनहार सत्यापन 0 मुख्यमंत्री कन्यादान रजिस्ट्रेशन 0 सहकारिता विभाग द्वारा साख सीमा ऋण लोन आवेदन फार्म वितरण 0नेनो यूरिया बोतल वितरण 6 सागरिका बोतल वितरण 0 वितरण किया गया है| साख सीमा रन लोन फाइल कंप्लीट की0समिति सदस्यों की कुल संख्या | शिक्षा विभाग द्वारा पालनहार के पंजीकृत आवेदन पत्रो का शत प्रतिशत वार्षिक नवीनीकरण कार्य 0,शिविर में गिरदावर मनोज शर्मा सरपंच अर्पित जोशी , ग्राम विकास अधिकारी,कनिष्ठ सहायक आदि मौजूद थे