14 March 2025

श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी में आयोजित हुई विज्ञान प्रदर्शनी,छात्रों का शानदार प्रदर्शन

0
Screenshot_2025-03-04-16-19-00-99_7352322957d4404136654ef4adb64504


केकड़ी 04 मार्च (केकड़ी पत्रिका) श्री मिश्रीलाल दुबे उच्च माध्यमिक अकादमी केकड़ी में आज विज्ञान के नन्हे वैज्ञानिकों का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में छात्रों ने अपनी रचनात्मकता और वैज्ञानिक सोच का परिचय दिया। प्रदर्शनी का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ. अविनाश दुबे द्वारा किया गया। उन्होंने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा, “आज के ये नन्हे वैज्ञानिक ही कल के महान वैज्ञानिक बनेंगे।

इन बच्चों में छिपी प्रतिभा को देखकर मुझे बहुत खुशी हो रही है।” प्रदर्शनी में छात्रों ने जल संरक्षण, सौर ऊर्जा, रोबोटिक्स, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य और कृषि जैसे विषयों पर अपने मॉडल प्रस्तुत किए। कुछ मॉडलों में स्मार्ट सिटी, स्वचालित सिंचाई प्रणाली और अपशिष्ट प्रबंधन जैसे नवीन विचार भी देखने को मिले। हाइड्रोलिक पावर प्लांट मनोज और सुनील ने, हाइड्रोलिक ब्रिज आरती और शिवानी ने चंद्रयान-3 शांति ,इंदुबाला ,कविता चौधरी ने वॉटर प्यूरीफिकेशन कविता सैनी और प्रियां ने,Geo थर्मल पावर प्लांट एनजीर और उर्मिला ने वॉयरलैस पावर ट्रांसमिशन अक्षय एवं रोहन ने, सोलर सिस्टम रुचिका एवं खुशी ने सभी अपने-अपने मॉडल प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे सौर ऊर्जा का उपयोग करके घरों और खेतों में बिजली की आपूर्ति की जा सकती है।

प्रदूषण नियंत्रण पर एक मॉडल प्रस्तुत किया,प्रदर्शनी में आए अभिभावकों और शिक्षकों ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की। प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार पारीक ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी छात्रों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।विज्ञान के प्रति रुचि पैदा करना और उन्हें अपनी रचनात्मकता को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करना था। और भविष्य में भी इस तरह की प्रदर्शनी का आयोजन किया जाता रहेगा प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ मॉडल प्रस्तुत करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया गया इस मॉडल प्रदर्शनी में अमन पारीक, नाथूलाल कुम्हार, सरमा कुमारी गुर्जर आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page