जलदाय विभाग के एक्शन विक्रम सिंह गुर्जर ने बीसलपुर पाइपलाइन शिफ्टिंग का किया औचक निरीक्षण

सावर 04 मार्च(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निकतवर्ती ग्राम कुशायता मोडी चोराहे से लेकर बिसुदनी तक बिसलपुर की पाइपलाइन शिफ्टिंग कार्य करवाने का जलदाय विभाग के एक्शन विक्रम सिंह गुर्जर ने ओचक निरीक्षण किया।ज्ञात हो कि बुधवार से बीसलपुर पाइपलाइन शिफ्टिंग कार्य शुरू किया जाएगा।

जलदाय विभाग के एक्शन सहायक अभियंता योगेश कटारिया कनिष्ठ अभियता दीपक शर्मा जलदाय विभाग के कर्मचारी भवानी शंकर कहार बिसुदनी,हंसराज खारोल कुशायता, सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियता, बालाजी दयालपुरा इंफो लिमिटेड के ठेकेदार के सुपरवाइजर जाकिर, बीसलपुर पाइपलाइन शिफ्टिंग करने के ठेकेदार आदि मोजूद थे|