कालेडा कंवर जी मुख्यालय पर फार्मर रजिस्ट्री शिविर कल

Oplus_131072
कुशायता 02 मार्च(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) निकटवर्ती पंचायत कालेडा कंवर जी मुख्यालय पर सोमवार से तीन दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया जाएगा ।सावर उप खण्ड अधिकारी श्रध्दा सिह ने बताया कि सोमवार से ग्राम पंचायत कालेडा कंवर जी मुख्यालय पर फार्मर रजिस्ट्री शिविर का आयोजन किया जाएगा,जिसकी तैयारी जोर शोर के साथ चल रही है।शिविर में सभी विभागों के अधिकारी लोग मोजूद रहेगे|