ग्राम कुशायता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशायता स्कूल में हुआ विदाई समारोह का आयोजन

सावर 27 फरवरी(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल)निकटवर्ती ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ,12 वी कक्षा के विद्यार्थियों को समारोहपूर्वक विदाई दी। शारीरिक शिक्षक नंदकिशोर खटीक ने बताया कि गुरूवार को विदाई समारोह आयोजित किया गया है जिसमें जूनियर बच्चों ने कक्षा 12 वी बोर्ड के क्लास के छात्र छात्राओं को विदाई दी,इस मौके पर छात्र छात्राए भावुक नजर आए।
इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने शानदार रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां कर खुब तालियां बटोरी। स्कूल के प्रधानाचार्य कैलाश चन्द मीणा ने बताया कि इस विदाई समारोह में जूनियर बच्चों ने सीनियर छात्र छात्राओं के तिलक लगाकर,माला पहनाकर शुभकामनाओं सहित विदाई दी।

गुरु के प्रति सच्ची आस्था रखने पर ही सद ज्ञान की प्राप्ति होती है यह विचार ग्राम पंचायत कुशायता मुख्यालय के सरपंच रसाल देवी खारोल ने गुरूवार को विदाई समारोह के दोरान मुख्य अतिथि पद से व्यक्त किए।
समारोह की अध्यक्षता कर रहे स्कूल के प्रधानाचार्य कैलाश चन्द मीणा ने कहा कि आज के बच्चों पर ही देश का भविष्य टिका हुआ है इसलिए गुरुजनों को बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा भी देनी चाहिए।उन्होंने कक्षा बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए छात्र छात्रों को कठोर मेहनत और मोबाइल से दूर रहने का आहवान किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरपंच रसाल देवी खारोल कुशायता ने विद्यालय के प्रतिभावी छात्र छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया।
इस मौके पर व्याख्याता विष्णु कुमार दरोगा, वरिष्ठ अध्यापक प्रेम सिंह मीणा, मनीष गुर्जर यशपाल मीणा ,सीताराम बेरवा, कामड राम रेगर, अध्यापक रामगोपाल मीणा हिम्मत सिंह शक्तावत अध्यापिका प्रेम देवी, मेहरूनिशा, कनिष्ठ सहायक संजू बलाई, अध्यापक गजराज सिंह मीणा चेतन कुमार धोबी शारीरिक शिक्षक नंदकिशोर खटीक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी कुलदीप सिंह शक्तावत आदि मोजूद थे।विदाई समारोह कार्यक्रम का संचालन शारीरिक शिक्षक नंदकिशोर खटीक ने किया गया|