केकडी में दिवसीय प्रधानाचार्य सत्रांत वाकपीठ संगोष्ठी का हुआ शुभारंभ

केकड़ी 27 फरवरी (केकड़ी पत्रिका) शहर के पी एम श्री रा उ मा वि केकडी में विभागीय नियमानुसार दो दिवसीय प्रधानाचार्य सत्रांत वाकपीठ संगोष्ठी का शुभारंभ हुआ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ उपस्थित रहे ।
अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा ने की ।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन और छात्रा प्रियांशी सेन ने स्वागत गीत के साथ हुईविशिष्ट अतिथि के रूप मे जिला शिक्षा अधिकारी ब्रज किशोर शर्मा, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा, सगोस्ति अध्यक्ष अशोक कुमार सिंघल संगोष्ठी सचिव प्रधानाचार्य बहादुर सिंह शक्तावत,सी एम एच ओ संजय शर्मा, ब्लॉक कॉर्डिनेटर श्यामू रस्तोगी मौजूद रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के दीप प्रज्ज्वलन व माल्यार्पण से किया गया ।
संयोजक व प्रधानाचार्य कालू राम सामरिया ने स्वागत उद्बोधन दिया छात्रा यशस्वी राठौड़ एंड पार्टी ने राजस्थानी थीम पर सुन्दर लोक नृत्य प्रस्तुत किया ।

मीडिया प्रभारी पारस जैनन बताया कि पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने सभी संस्था प्रधानों से आग्रह किया कि वो सरकारी स्कूलों को अच्छे प्रबंधन से उत्कृष्ट बनाएं । संगोष्ठी में वित्तिय प्रबंधन पर ब्रज किशोर शर्मा , नवीन शिक्षा नीति पर श्रीधर जाट,व्यवसायिक शिक्षा पर योगेश आचार्य, यू डाइसे पर भंवर लाल जाट ने जानकारियां दी एवं वर्ष भर विधालयों की कार्य प्रणाली व नवाचारों पर उद्बोधन दिया ।दो दिवसीय संगोष्ठी में ब्लॉक के 48 प्रधानाचार्यों ने भाग लिया ।कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी सत्यनारायण सोनी ने किया ।