14 March 2025

पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का किया आयोजन

0
Screenshot_2025-02-25-19-53-19-79_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

केकड़ी 25 फरवरी (केकड़ी पत्रिका) शहर के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य शहर भाजपा मण्डल अध्यक्ष रितेश जैन थे, अध्यक्षता मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु ने की। भाजपा शहर मण्डल अध्यक्ष रितेश जैन एवं मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा का प्रधानाचार्य कालूराम सामरिया ने माला एवं साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया।

उप प्रधानाचार्य गिरीश चंदेल द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि किशन गोपाल कुमावत कोषाध्यक्ष विद्याभारती राजस्थान क्षेत्र, राजेन्द्र चौधरी नेता प्रतिपक्ष नगर परिषद शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलाध्यक्ष महेश शर्मा , रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि शहर मण्डल अध्यक्ष रितेश जैन ने सरस्वती माता के छायाचित्र पर माला एवं दीप प्रज्ज्वलित कर की। स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की। छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दी। इस दौरान एनसीसी, एन एस एस, कक्षा में प्रतिभाशाली छात्र छात्राओं, जिला स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों में प्रथम स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं, सांस्कृतिक प्रस्तुति, गत वर्ष में कला संकाय, विज्ञान संकाय, वाणिज्य संकाय एवं कृषि संकाय में प्रथम स्थान छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सत्र 2023-24 में माध्यमिक व उच्च माध्यमिक में संपूर्ण जिले में सर्वाधिक 65 टेबलेट एवं सत्र 204-25 में 40 टेबलेट छात्र छात्राओं के लिए मिले हैं। स्थानीय विद्यालय द्वारा विज्ञान इंस्पायर अवार्ड जिला स्तरीय मानक माॅडल में 86 बाल वेज्ञानिको ने अपने माॅडल का प्रदर्शन किया। RSOS द्वारा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा एवं VMo द्वारा परीक्षा आयोजित कर रहा है तथा एक आदर्श परीक्षा केन्द्र के रूप में अपनी छाप छोडी है। जिले में CSWN बच्चों को सर्वाधिक छात्रवृत्ति एवं भत्ते दिलवाने वाला एक मात्र विद्यालय है, जिसमें वर्तमान सत्र में 19 दिव्यांग छात्र छात्राएं अध्ययन रत है। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा 2024 में संदर्भ केन्द्र से 2 विद्यार्थी को मीरा अवार्ड से सम्मानित किया गया है, जिससे विद्यार्थी 11000/- नगद पुरस्कार दिया जाता है। इस दौरान पूर्व मण्डल अध्यक्ष भाजपा अनिल राठी, लोकेश साहू पार्षद, कन्हैया लाल जेतवाल, बलराज मेहरचंदानी, धनराज माली एसडीएमसी सदस्य भी विशिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम में विद्यालय परिवार के व्याख्याता विनोद कुमार जैन,रमेश डसानीया, डॉ गोपाल,ऋतु पाराशर, शंकर लाल रैगर,देवेंद्र धंधोलिया, गुलाब मेघवंशी,वेणु सेन,नवल किशोर जांगिड़,अंशु माथुर,रामजस तेली,नरेंद्र सिंह भाटी ने सहयोग किया ।
कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण सोनी ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page