अवैध बजरी परिवहन पर बड़ी कार्रवाई: केकड़ी पुलिस ने डंपर जब्त, चालक गिरफ्तार

केकड़ी 25 फरवरी(केकड़ी पत्रिका/अम्बा लाल गुर्जर) अजमेर पुलिस अधीक्षक श्रीमती वंदिता राणा (आईपीएस) के निर्देशानुसार अवैध बजरी खनन और परिवहन के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में केकड़ी सदर थाना पुलिस ने एक डंपर को जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोराज मल मीना (आरपीएस) और वृत्ताधिकारी हर्षित शर्मा (आरपीएस) के सुपरविजन में की गई।
घटना का विवरण :
मंगलवार, 25 फरवरी 2025 को थानाधिकारी नाहरसिंह के नेतृत्व में पुलिस दल अवैध बजरी परिवहन रोकने के लिए गश्त पर था। इस दौरान जालियां तृतीया क्षेत्र में एक संदिग्ध डंपर (RJ 01 GC 6212) को रोका गया, जो गांव सुंपा की ओर से आ रहा था। जांच के दौरान चालक धर्मी चंद रेगर (20), निवासी फुलिया कला, पुलिस थाना फूलियां कलां, जिला भीलवाड़ा के पास बजरी परिवहन के लिए कोई वैध रॉयल्टी पर्ची, लाइसेंस या परमिट नहीं मिला।कानूनी कार्रवाईपुलिस ने मौके पर ही डंपर को जब्त कर आरोपी चालक के खिलाफ धारा 303 (2) बीएनएस एवं 4/21 एमएमआरडी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। मामले में विस्तृत जांच जारी है।
पुलिस टीम:
नाहर सिंह, उप निरीक्षक, थानाधिकारी, केकड़ी सदर महेंद्र (कानि 2851), पुलिस थाना केकड़ी सदरविकास (कानि 670), पुलिस थाना केकड़ी सदर जीतराम (कानि 2426), पुलिस थाना केकड़ी सदर प्रशासन की सख्ती अजमेर जिला पुलिस ने अवैध बजरी खनन और परिवहन पर कठोर कार्रवाई करने का संकल्प लिया है। पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि इस अवैध गतिविधि में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिससे जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।