बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में बंद रहा बघेरा का बाजार, आक्रोश रैली के बाद नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

केकड़ी, 24 फरवरी (केकड़ी पत्रिका) : बिजयनगर ब्लैकमेल कांड के विरोध में सकल हिन्दू समाज और विभिन्न संगठनों के आह्वान पर सोमवार को दोपहर तक बघेरा का बाजार और प्रतिष्ठान स्वैच्छिक बंद रहा पूरे कस्बे में इस बंद को पूरा समर्थन मिला। दोपहर में ज्ञापन सौंपने के बाद बघेरा बाजार में चहल पहल देखी गई। सुबह से ही शहर के विभिन्न व्यापार प्रतिष्ठानों ने स्वैच्छिक बंद रखा।

सुबह करीब 10 बजे बजे से ही वराह मंदिर प्रांगण में बड़ी संख्या में हिन्दू समाज के लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए और दोषियों को फांसी देने के नारे लगने लगे। इस अवसर पर कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा।
इस अवसर पर विरोध जताते हुए आक्रोश रैली वराह मंदिर से शुरू होकर टोड़ा गेट,बापू बाजार, पाराशर मोहल्ला , आज़ाद चौक, सदर बाजार, होते हुए देवगांव गेट तक पहुंचे इसके पश्चात माननीय राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री महोदय के नाम स्थानीय उप तहसील के नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
इस अवसर पर भाजपा ब्रह्माणी माता मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, ब्राह्मणी माता विकास समिति की पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान संरक्षक महावीर उपाध्याय, फतेह सिंह चौहान,राजेंद्र जैन, रामेश्वर माली,आकाश जोशी,लाल चन्द जांगिड़,गोपीलाल प्रजापत, मोहन माली,भेरु लाल माली, सुनील कुमार गर्ग, विष्णु सोनी,रिपु दमन सिंह राठौड़,सुरेश चौधरी,बद्री लाल जी पवार हेमराज यादव धर्मेंद्र सिंह भाटी ओम प्रकाश माली, बच्छ राज शर्मा, सहित कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।