पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह –2025 का आयोजन कल

केकड़ी 24 फरवरी(केकड़ी पत्रिका) शहर के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार 25 फरवरी को वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह – 2025 का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक कालूराम सामरिया प्रधानाचार्य,ने बताया कि दोपहर 11:30 बजे माननीय अतिथियों के द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी, इस समारोह में मुख्य अतिथि श्रीमान् शत्रुघ्न जी गौत्तम विधायक, विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री रितेश जैन अध्यक्ष,शहर मंडल भाजपा, केकड़ी,श्री किशन गोपाल कुमावत कोषाध्यक्ष,विद्याभारती राजस्थान क्षेत्र,श्री राजेन्द्र चौधरी नेता प्रतिपक्ष, नगर परिषद्, केकड़ी,श्री विष्णु शर्मा,मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, केकड़ी मंचशीन होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री गोविन्द नारायण शर्मा जिला शिक्षा अधिकारी, केकड़ी द्वारा की जाएगी।
मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि इस आयोजन में विनीत के रूप में श्री अनिल कुमार राठी पूर्व अध्यक्ष, शहर मंडल भाजपा, केकड़ी,श्री कन्हैयालाल जेतवाल भाजपा नेता व SDMC सदस्य,श्री धनराज माली भाजपा नेता व SDMC सदस्य,श्री लोकेश साहू पार्षद, नगर परिषद्, केकड़ी,श्री बलराज मेहरचंदानी,भाजपा नेता व SDMC सदस्य,समस्त सदस्यगण SDMC, SMC एवं विद्यालय परिवार भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे