निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 264 रोगियों की जांच, 154 का ऑपरेशन के लिए चयन

केकड़ी 23 फरवरी (केकड़ी पत्रिका) लायंस क्लब केकड़ी के तत्वाधान में डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के द्वारा स्वर्गीय श्री दीनबंधु मूंदड़ा की स्मृति में सौजन्य से श्रीमति मधु मूंदड़ा, मुकुल–आरती मूंदड़ा, पीयूष–सरिता मूंदड़ा मूंदड़ा परिवार द्वारा रविवार को नेत्र चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया।
शिविर के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि श्रीमती मधु मूंदड़ा ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा करना हम सभी व्यक्तियों का कर्तव्य है। विशिष्ट अतिथि श्री रामलक्ष्मण मूंदड़ा और श्री पुरुषोत्तम मूंदड़ा एवं लायन भागचंद मूंदड़ा ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई धर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि आज का पून्यार्जन का लाभ हमे दिया इसके लिए लायंस क्लब का बहुत बहुत साधुवाद करता हूं। प्रांतीय सभापति एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती ने शिविर की जानकारी देते हुए कहा की नेत्र ज्योति दिलाना एक यज्ञ करने के बराबर है। शिविर के शुभारंभ से पूर्व सभी अतिथियों ने गणेश जी की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित कर सभी को जीवन में रोशनी देने की प्रार्थना की। समारोह की अध्यक्षता लायन राकेश जैन ने की एवं आभार प्रदर्शन किया।
क्लब के सर्विस चेयरपर्सन लायन पुरुषोत्तम गर्ग ने बताया कि शिविर में 264 नेत्र रोगियों की जांच की गई। सभी की शुगर और बीपी की जांच भी की गई तथा सभी मरीजों को भोजन कराया गया। इसमें 154 रोगी आंखों के ऑपरेशन के योग्य पाए गए। उन्हें रविवार को ही ऑपरेशन के लिए बस द्वारा कोटा ले जाया गया।
सचिव लायन निरंजन चौधरी ने बताया कि सभी रोगियों के ऑपरेशन 24, 25 व 26 फरवरी को कोटा में होंगे। कोटा लाने ले जाने भोजन एवं आवास व्यवस्था एवं चश्मा वितरण का कार्य निःशुल्क किया जाएगा।
समारोह में लायंस क्लब के सहकोषाध्यक्ष विनय पांड्या ने बताया कि डॉक्टर रामेश्वर चौधरी द्वारा 64 रोगियों की फिजियोथेरेपी से उपचार किया।

शिविर में डॉक्टर नलिनी यादव एवं डॉ मूर्ति ,अनिल सुमन, दुर्गेश नायक , लोकेश शर्मा, अर्जुन कुशवाहा, नरेंद्र लोधा, रोहित सुमन, रिंकेश सुमन एवं गिरिराज, ने रोगियों की जांच की। तथा इन सभी का माला पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर लायंस क्लब द्वारा अभिनंदन किया गया।
शिविर में श्रीमती सावित्री देवी,श्रीमती आशा देवी,श्रीमती गायत्री देवी,श्रीमती अंजू मूंदड़ा,श्री अंकुर मूंदड़ा, लायन कैलाश गर्ग,लायन संजय जैन,लायन विनय पांड्या, लायन अनिल दत्त शर्मा, दिनेश गर्ग, राजेंद्र सोनी, जगदीश फतेहपुरिया, विनय कटारिया,मोनू जैन PT,आशाराम जांगिड़,एवं सेवानिवृत अध्यापक गोपाल लाल वैष्णव ने सराहनीय सेवाएं दी।
मुख्य अतिथि श्रीमती मधु मूंदड़ा को दुपट्टा ओढ़ाकर एवं विशिष्ट अतिथि श्री रामलक्ष्मण मूंदड़ा और श्री पुरुषोत्तम मूंदड़ा लायन भागचंद मूंदड़ा को साफा एवं माला पहनाकर स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन लायन निरंजन चौधरी ने किया।