क्षेत्र में सरसों की फसलों की कटाई का कार्य शुरू, फसल की अच्छी कीमत मिलने की है उम्मीद

कुशायता,23 फरवरी(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) ग्राम कुशायता और निकटवर्ती ग्राम बिसुदनी,आमली,गोरधा,पिपलाज,सदारा, उम्मीदपुरा,उदय सागर, किशनपुरा,माधोपुरा, बनेडिया,कीडवा का झोपडा,सुरपुरा,सोकिया का खेडा,चिकलिया, मेहरूकला,मोटालाव सहित आसपास के गांवो में सरसों की फसल की कटाई शुरू हुई,इस बार किसान अच्छी पैदावार की उम्मीद लगाकर बैठे हैं और विश्वास कर रहे इस बार किसानों को उनकी फसल की अच्छी कीमत मिलेगी।
रविवार को किसान रमेश चन्द्र सेन,भवानी राम मीणा,पूर्व सरपंच गंगाराम मीणा, हीरा लाल मीणा,ओम प्रकाश मीणा, रणजीत कुमावत,परमेश्वर मीणा,सियाराम वैष्णव, श्याम सुंदर जैन गोपाल मीणा सांवरा मीणा सांवरा गुर्जर,उप सरपंच सांवरी देवी गुर्जर वार्ड पंच छोटु लाल कुमावत,शैतान गुर्जर, महावीर रेगर ,पप्पू नाथ योगी, मुकेश कुमावत ,पप्पू रेगर,दिलीप सिंह शक्तावत, बुद्ध सिंह शक्तावत लालाराम धोबी परमानंद माली, हरि ओम मेघवंशी देवराज मेघवंशी भवर गुर्जर, पहलाद गुर्जर ऋषिराज कहार,गोपाल,राजू मेघवंशी शंकर मेघवंशी गोपीचंद रेगर सरवन मिश्री महाराज महावीर मीणा,भोलू राम मीणा चिकलिया,मानसिंह मीणा वार्ड पंच गंगाराम मीणा भंवर लाल मीणा ओम प्रकाश मीणा शिवराज मीणा वार्ड पंच सुरेश मेघवंशी रामप्रसाद मेघवंशी गोपाल मेघवंशी ने बताया कि रविवार को सरसों की फसल की कटाई का कार्य बाला जी महाराज के पूजा आर्चना कर कटाई शुरू की गई है|