प्राचीन सिद्ध पीठ कालाभाटा महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव 26 फरवरी से

Oplus_131072
केकड़ी /मेवदा कला 22 फरवरी(केकड़ी पत्रिका) प्राचीन सिद्ध पीठ श्री कालाभाटा महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि महोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। यह आयोजन योगीराज श्री हीरा नाथ जी महाराज के सानिध्य में संपन्न होगा।
मंदिर प्रवक्ता चंदू पंडित ने बताया कि महाशिवरात्रि महोत्सव के तहत 26 फरवरी की रात्रि 8:15 बजे से यज्ञाचार्य पंडित नंदकिशोर शर्मा के आचार्यत्व में 11 पंडितों द्वारा पूजा-अनुष्ठान प्रारंभ किया जाएगा। इस दौरान चार पहर की पूजा, नमक-चमक के पाठ, खप्पर पूजा, जप अनुष्ठान और महाआरती का आयोजन किया जाएगा।
दूसरे दिन 27 फरवरी को शाम 4:15 बजे से मेवदा कला के साधु-संतों, ब्राह्मणों, भक्तगणों और बच्चों के लिए भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी को भोजन प्रसाद वितरित किया जाएगा।महोत्सव की तैयारियों को लेकर मंदिर समिति और श्रद्धालुओं के बीच विभिन्न व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी बांटी गई है, जिससे आयोजन को सफलतापूर्वक संपन्न किया जा सके।