अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कालेड़ा कृष्ण गोपाल स्कूल का किया औचक निरीक्षण

केकड़ी 21 फरवरी(केकड़ी पत्रिका) केकड़ी अतिरक्त जिला कलक्टर ने शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालेड़ा कृष्ण गोपाल का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने शिक्षा नीतियों के क्रियान्वयन एवं विद्यालय के बुनियादी ढांचे का मूल्यांकन किया ।
निरीक्षण के दौरान अति0 जिला कलक्टर ने छात्रों और शिक्षकों के साथ संवाद किया और स्कूल की स्थिति तथा उनके सामने आने वाली चुनौतियों की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने विद्यालय स्टाफ की उपस्थिति पंजिका, कक्षाओं, शैक्षणिक सामग्री और स्वच्छता सुविधाओं की भी बारीकी से जांच की। साफ सफाई की व्यवस्था संतोषजनक नहीं पाये जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए व्यवस्था मे तुरंत सुधार करने व स्टोर रूम को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए।