स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ग्राम पंचायत बाजटा में स्वच्छ सभा एवं जागरूकता रैली का किया आयोजन

सावर 21 फरवरी(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायत बाजटा में स्वच्छता सभा एवं जनजागरुकता रैली का आयोजन किया गया।पंचायत समिति सावर विकास अधिकारी चिरंजी लाल वर्मा ने स्वच्छता सभा के अपने उद्बोधन में ग्राम वासियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तार से समझाया, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर प्रियंक दाधीच ने उपस्थित ग्रामीणों से अपने-अपने घर के बाहर गंदगी न फैलाने तथा अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने की अपील की ।

ग्राम विकास अधिकारी हेमराज मीणा ने उपस्थित ग्रामीणों को स्वच्छता का संकल्प दिलवाया ! सभा में सफाई कर्मचारियों को सुरक्षा किट एवं उपकरण वितरित किए गए, सभा के पश्चात ग्राम बाजटा में स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया जिसमें सभी ग्रामीणों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया, तत्पश्चात जेसीबी, ट्रैक्टर एवं सफाई कर्मचारियों के माध्यम से गंदगी के ढेर को हटवाने का कार्य प्रारंभ किया गया साथ ही दुकानदारों को अपनी दुकान के बाहर डस्टबिन रखने के लिए पाबंद भी किया गया ! स्वच्छता कार्यक्रम में सरपंच गीता बारेठ, ग्राम विकास अधिकारी हेमराज मीणा, सफाई ठेकेदार परमेश्वर झारोटिया सहित सैकड़ो ग्रामीण सम्मिलित थे !