नापाखेड़ा स्कूल में प्रधानाचार्य वाक्पीठ संगोष्ठि का का हुआ आयोजन

सावर/कुशायता 21 केकड़ी पत्रिका न्यूज/हंसराज खारोल) सावर ब्लाक क्षेत्राधीन समस्त राजकीय, महात्मा गांधी,संस्कृत एवं निजि उच्च माध्यमिक विधालयों के संस्था प्रधानों की सत्र 2024-25 वाक्पीठ संगोष्ठि सावर उपखण्ड क्षैत्र के राजकीय माध्यमिक विद्यालय नापाखेड़ा में आयोजित की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह शक्तावत, अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी केकड़ी गोविद नारायण शर्मा,विशिष्ट अतिथि के रूप में सावर मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी मधु गुप्ता,शिक्षाविद् महेश चन्द्र शर्मा, नवनियुक्त भाजपा बावन माता मंडल अध्यक्ष राजवीर हावा मौजूद रहे।

प्रधानाचार्या आशा हलदानियां सहित सभी अतिथियों ने माँ सरस्वति के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभ्भारंम किया। स्थानीय विद्यालय की बालिकाओ द्वारा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या आशा हलदानियां ने अपना स्वागत सम्बोधन किया। विशिष्ट अतिथि महेश चन्द्र शर्मा प्रान्तीय अध्यक्ष संस्कृत भारती ने सम्बोधित करते हुए शिक्षा के नवाचार के बारे में बताया।
मुख्य अतिथि पूर्व प्रधान भूपेन्द्र सिंह शक्तावत ने वर्तमान की आवश्यकता को समझते हुए शिक्षा में नवाचार के लिए आवश्यक बताया हैं। जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द नारायण शर्मा ने नई शिक्षा नीति एवं शिक्षा के क्षेत्र में हर कार्य में कर्तव्य एवं निष्ठा की भावना से कार्य करने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम में राधे गोविन्द मंडोवरा, आनन्दी लाल मीणा, सुख देव मीणा, प्रहलाद कुमावत,शिक्षक संघ राष्ट्रीय प्रतिनिधि नीतू राव, विनिता जैन, रामलाल डिडवारियां,राजेश पारीक, सत्यनारायण जैन,जगदीश गुर्जर,कैलाश मीणा,हेमराज मीणा सहित अन्य शिक्षको ने अपने अपने विचार व्यक्त किऐ।कार्यक्रम का संचालन अनिल झांकल ने किया।