द्वितीय नेत्र फॉलोअप शिविर में 174 मरीजों की जांच कर दवा प्रदान की गई

सावर 21 फरवरी(केकड़ी पत्रिका /हंसराज खारोल/ कस्बे में केकड़ी लायंस क्लब केकड़ी एवं डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के संयुक्त तत्वाधान में श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति की तरफ से आयोजित शिविर का द्वितीय फॉलो अप शिविर में 174 मरीजों की जांच कर दवा प्रदान की गई।
प्रांतीय सभापति एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याति एवं सर्विस चेयरपर्सन लायन पुरुषोत्तम गर्ग, अध्यक्ष लायन राकेश जैन, लायन विनय पांड्या, कोषाध्यक्ष लायन भागचंद मूंदड़ा,डॉ नलिनी यादव ने गणेश जी की मूर्ति के सामने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।डीडी नेत्र फाउंडेशन कोटा के डॉक्टर नलिनी ने 174 मरीजों की जांच कर दवा प्रदान की। कंपाउंडर नरेंद्र लोधा, प्रकाश चंद, प्रदीप शर्मा, अर्जुन कुशवाह एवं सेवानिवृत अध्यापक गोपाल लाल वैष्णव ने सराहनीय सहयोग दिया।इस अवसर पर 5 जनवरी 2025 को आयोजित शिविर के 224 मरीजों को नेत्र ज्योति के चश्मे प्रदान किए गए।
फॉलोअप शिविर में मरीजो से बात करने पर जानकारी प्राप्त हुई की ऑपरेशन बहुत बढ़िया हुए हैं और सभी की रोशनी कई गुना हुई है। चश्मे के नंबर निकाले गए। इन सभी मरीजों को चश्मा निःशुल्क 16 मार्च 2025 को प्रदान किए जाएंगे।