केकड़ी पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने बजट पर दी अपनी प्रतिक्रिया

केकड़ी 20फरवरी (केकड़ी पत्रिका) केकड़ी पंचायत समिति प्रधान होनहार सिंह राठौड़ ने बजट पर दी अपनी प्रतिक्रिया राठौड़ ने कहाँ की– राजस्थान सरकार द्वारा प्रस्तुत 2025 का बजट प्रदेश के गांव, गरीब, किसान, महिला, युवा और व्यापारी—सभी वर्गों के उत्थान का संकल्प है। इस बजट के तहत राज्य में सड़कों का व्यापक विस्तार होगा, साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र को भी प्राथमिकता दी गई है।
यह विकासोन्मुखी और सर्वस्पर्शी बजट राजस्थान के उज्ज्वल भविष्य की आधारशिला रखेगा। इस ऐतिहासिक बजट के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी और वित्त मंत्री दिया कुमारी जी का हृदय से आभार।