बघेरा में बनेगा अटल प्रगति पथ, सीसी रोड के साथ बेहतर ड्रेनेज सिस्टम भी होगा विकसित

बघेरा 20 फरवरी(केकड़ी पत्रिका) बघेरा में अब अटल प्रगति पथ के तहत मुख्य सड़क को आधुनिक रूप से विकसित किया जाएगा। इस योजना के तहत 1 से 3 किमी लंबाई की सड़क को सीमेंट कंक्रीट (सीसी) से बनाया जाएगा, जिसकी चौड़ाई 7 मीटर होगी। सड़क के दोनों ओर बरसाती पानी की निकासी के लिए ड्रेनेज लाइन (नालियां) भी विकसित की जाएंगी, जिससे जलभराव की समस्या नहीं होगी।
इस प्रोजेक्ट के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क अधोसंरचना को मजबूत करने का लक्ष्य है, जिससे स्थानीय निवासियों को बेहतर आवागमन सुविधा मिलेगी। अटल प्रगति पथ योजना के तहत बनाई जाने वाली यह सड़क न केवल मजबूत होगी, बल्कि टिकाऊ और बारिश के मौसम में भी प्रभावी बनी रहेगी।