गोरधा स्कूल में जूनियर बच्चों ने दी सीनियर बच्चों को विदाई, बच्चे हुए भावुक

कुशायता,20 फरवरी(केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) गुरु के प्रति सच्ची आस्था रखने पर ही सद ज्ञान की प्राप्ति होती है |यह विचार दैनिक नवज्योति कुशायता के संवाददाता हंसराज खारोल कुशायता ने गुरूवार को ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरूवार को कक्षा 10 वी और 12 वी बोर्ड के छात्र छात्राओं को विदाई समारोह के दोरान मुख्य अतिथि के रूप में अपने उद्बोधन में दौरान व्यक्त किए|
समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वार मां शारदे सम्मुख द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की, इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज के बच्चों पर ही देश का भविष्य टिका हुआ है इसलिए गुरुजनों को बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा भी देनी चाहिए |समारोह की अध्यक्षता उप प्रधानाचार्य पी,ई, ई,ओ, पुष्कर राज ने भी अपने विचार कर कक्षा दसवीं कक्षा बारहवीं बोर्ड की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए छात्र छात्रों को आहवान किया।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा स्कूल के प्रतिभावी छात्र छात्रों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया ।
इनकी रही मौजूदगी
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के उप प्रधानाचार्य पुष्कर राज, व्याख्याता हंसराज मीणा,चेतन कुमार रेगर,सुमित कुमार बलाई, मुकेश कुमार जांगिड़ पंचायत शिक्षक , सीताराम कुमावत पंचायत शिक्षक ,चंद्र प्रकाश वैष्णव पंचायत शिक्षक, वरिष्ठ अध्यापक घीसा लाल मीणा, बजरंग लाल कहार, योगेश कुमार यादव हीरालाल मीणा, हजारीलाल मीणा, बनवारी गुर्जर, राम सिंह मीणा, वरिष्ठ सहायक नरेश कुमावत, रवि कुमार कुमावत शारीरिक शिक्षक, हेमराज तेली कनिष्ठ सहायक, अंकित कुमार विजयवर्गीय आदि मोजूद थे|