प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत ग्राम सोकिया का खेडा स्कूल में वाटर कूलर एवं आरो भेट

कुशायता,19 फरवरी (केकड़ी पत्रिका/हंसराज खारोल) प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरधा द्वारा ग्राम सोकिया का खेड़ा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को वाटर कूलर ,आर ओ मशीन भेट किए ।जिससे बालक और बालिकाओं को पीने का शुद्ध पानी मिलेगा ।इससे बालक और बालिकाओं में खुशी की लहर छा गई ।
ग्राम सोकिया का खेड़ा समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से वाटर कुलर के लिए लोहे का स्टैंड और पानी की नल टोटियां भी भेट किए ।विद्यालय परिवार द्वारा ग्राम पंचायत गोरधा की सरपंच श्रीमति पपीता देवी का आभार जताया
राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, केकडी विधायक शत्रुघ्न गौतम ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के सरपंच पपिता देवी मीणा ,सावर पंचायत समिति के प्रधान आशा बागडी का आभार प्रकट किया गया है| इस दौरान प्रधानाध्यापक राजकुमार सोनी,अध्यापक प्रेमचंद मीणा, सत्यवीर सरपंच पति श्री सोहन लाल मीणा वार्ड पंच आश देवी वैष्णव विद्यालय के SMC अध्यक्ष श्री मेवालाल दरोगा आदि मौजूद थे।
इनका कहना है “” ग्राम पंचायत गोरधा मुख्यालय के क्षेत्र के गाँव सोकिया का खेडा के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सोकिया का खेडा स्कूल में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत वाटर कूलर एवं आरो, लगाया गया”राजकुमार सोनी,,- स्कूल के प्रधानाध्यापक