पी एम श्री रा उ मा वि केकडी के छात्र छात्राओं ने आज रीको इंडस्ट्री एरिया का शेक्षणिक भ्रमण किया

केकड़ी 19 फरवरी(केकड़ी पत्रिका) शहर के पी एम श्री रा उ मा वि के छात्र छात्राओं ने आज रीको इंडस्ट्री एरिया का शेक्षणिक भ्रमण किया ।प्रभारी रमेश डसाणिया ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों को इंडस्ट्रियल विजिट करवाई गई इसमें केकड़ी औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ओसवाल पॉलिप्लास्टिक प्राइवेट लिमिटेड में इंडस्ट्रियल विजिट करवाया गया । प्रधानाचार्य कालूराम सामरिया ने बताया कि विद्यार्थियों को भारतीय मानक ब्यूरो का महत्व बताते हुए ISI मार्का से बने पाइपों की जानकारी दी गई ।
बच्चों के साथ सह प्रभारी ऋतु पाराशर ,शंकर लाल रेगर, देवेंद्र धांधोलिया, विनोद कुमार जैन भ्रमण के दौरान सहयोग किया ।