केकड़ी में अवैध खनन रोकथाम को लेकर विशेष निरीक्षण दल की बैठक आयोजित

केकड़ी 19फरवरी(केकड़ी पत्रिका) उपखंड अधिकारी केकड़ी सुभाष चंद्र हेमानी की अध्यक्षता में अवैध खनन, और भंडारण रोकने के लिए विशेष निरीक्षण दल की बैठक हुई। इसमें पुलिस, परिवहन, राजस्व और खान विभाग के अधिकारी शामिल रहे।
बैठक दिए निर्देश और फैसले जिनमे वाहनों की आकस्मिक जांच, चेक पोस्ट की स्थापना, संयुक्त निरीक्षण, ओवरलोड और बिना नंबर वाहनों पर कार्रवाई, भूमि सर्वेक्षण, मुख्य स्थलों पर चेक पोस्ट, खनिज विभाग को रिकॉर्ड उपलब्ध कराना आदि।