वीर तेजाजी महाराज का 952वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया,

शहर में निकाली भव्य शोभायात्रा व वाहन रेली, 700 किलो खीर का लगाया भोग।
केकड़ी:11 फरवरी(केकड़ी पत्रिका) जाट समाज द्वारा आज 11 फरवरी को गोरक्षक सत्यवादी वीर तेजाजी महाराज का 952वां जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव के मौके पर वीर तेजा सर्किल जयपुर रोड़ से सुबह भव्य शोभायात्रा व वाहन रैली रवाना हुई जो शहर के तीनबत्ती तिराहे से अजमेरी गेट, घंटाघर, खिड़कीगेट, सूरजपोलगेट, भेरूगेट, सरसड़ीगेट, बसस्टैंड होते हुए तेजाजी महाराज के मंदिर पहुंची शोभायात्रा में आकर्षक झांकी, धर्म ध्वजा और सैकड़ों की संख्या में जाट समाज के लोग शामिल हुए। तेजाजी महाराज की आरती के बाद मंदिर में 700 किलो खीर का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया।