तेजाजी महाराज की जयंती पर वाहन रैली का पुष्प द्वारा स्वागत

केकड़ी 11 फरवरी (केकड़ी पत्रिका) मंगलवार को शहर में वीर तेजाजी महाराज की जयंती पर जाट समाज द्वारा निकाली गयी भव्य वाहन रैली का विधायक महोदय श्री शत्रुघ्न गौतम के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी केकड़ी शहर मण्डल द्वारा मण्डल अध्यक्ष रितेश जैन के नेतृत्व मे तीन बत्ती चौराहा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस अवसर परअर्जुन सिंह शक्तावत ने बताया कि स्वागत अवसर पर दशरथ साहू संजय बेनीवाल, महावीर राठी,कमल सांखला, धनराज नायक, केदार शर्मा,विनोद विजय,प्रधान माली, पृथ्वीराज चौहान सहित अनेक कार्येकर्ता उपस्थित रहे।