जिला स्तरीय इस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी का समापन समारोह पूर्वक हुआ समापन

केकड़ी 10 फरवरी (केकड़ी पत्रिका) शहर के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय इस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी का समापन सोमवार को हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी अजमेर शहाबुद्दीन चीता मौजूद रहे।अध्यक्षता प्रधानाचार्य कालु राम सामरिया ने की ।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में निर्णायक के रूप में विज्ञान एवं तकनीकी विभाग नई दिल्ली से दीप्ति जगुड़ी, लोकेंद्र ,सत्यनारायण वैष्णव,महात्मा गांधी पायलेट प्रधानाचार्य फरीदा बानो, शिक्षाविद ब्रजराज शर्मा मौजूद रहे ।

उपप्राचार्य गिरीश चंदेल व कार्यकम संयोजक नवल किशोर जांगिड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया । प्रदर्शनी में सम्पूर्ण अजमेर जिले के 9 ब्लॉक से 87 बालक बालिकाओं ने विज्ञान के मॉडल व नई नई तकनीक का प्रदर्शन किया, जिसमें से नियमानुसार 10 प्रतिशत 9 बाल वैज्ञानिकों का राज्यस्तर के लिए चयन किया गया, वो राज्य स्तर पर अपने मॉडल का प्रदर्शन करेंगे ।चयनित बाल वैज्ञानिकों को मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया ।कार्यक्रम का संचालन अरविन्द अग्रवाल ने किया ।
कॅरिअर मेला कल
राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद, शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार कल विद्यालय में कॅरियर मेले का आयोजन किया जाएगा जिसमे स्थानीय विद्यालय के कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थी भाग लेंगे। कॅरियर मेला प्रभारी डॉ गोपाल चंचल ने बताया कि कार्यक्रम के समापन के बाद बच्चों को कॅरिअर मेले में विभिन्न विभाग द्वारा आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन करवाया जाएगा।
वार्ताकार के रूप में विद्या भारती राजस्थान क्षेत्र कृष्ण गोपाल कुमावत, आर ए एस श्रद्धा सिंह, सी ए आशीष जैन, डॉक्टर पवन सिंहल मौजूद रहेंगे ।बच्चों के कॅरियर से संबंधित विभिन्न क्षेत्रों के एक्सपर्ट द्वारा वार्ता करवाई जाएगी तथा भौतिक रूप से उनको बताया जाएगा ।