स्वामी रामचरण जी महाराज की 305वीं जयंती पर शोभायात्रा व भव्य कार्यक्रम 11 फरवरी को।

केकड़ी(केकड़ी पत्रिका /अंबालाल गुर्जर) रामस्नेही संप्रदाय के आध्याचार्य रामचरण जी महाराज की 305वीं जयंती 11 फरवरी को नगर में विविध कार्यक्रम होंगे। विजयवर्गीय समाज के मंत्री दीपक विजयवर्गीय ने बताया कि सुबह 7:30 बजे रामद्वारा से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसमें वाणी ग्रंथ भी शामिल होगा।
शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रामद्वारा पहुंचेगी, जहां संत प्रवचन के साथ समापन होगा। दोपहर 3 से 4 बजे तक भजन, कीर्तन और नाम स्मरण का आयोजन होगा। इसके बाद खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा।
मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा के मुख्य चुनाव अधिकारी रामस्वरूप विजयवर्गीय होंगे, जबकि अन्य अतिथियों में राकेश विजयवर्गीय, प्रभु दयाल विजयवर्गीय और सत्यनारायण विजयवर्गीय शामिल होंगे। कार्यक्रम के अंत में प्रसादी वितरण होगा।