बजरी माफियाओं की दबंगई के खिलाफ कालबेलिया समाज ने केकड़ी बघेरा टोडा मार्ग जाम कर किया प्रदर्शन।

केकड़ी 09 फरवरी (केकड़ी पत्रिका न्यूज) केकड़ी उपखंड के चौसला कॉलोनी में टोडा- केकड़ी मार्ग पर रविवार को कालबेलिया समाज ने बजरी माफिया से जुड़े युवक की दबंगई के खिलाफ जाम लगा दिया। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि आरोपी युवक लगातार समुदाय के लोगों के साथ अभद्र व्यवहार कर रहा था और विरोध करने पर धमकियां देता था।
पीड़ित परिवारों का आरोप है कि युवक ने अपने रसूख के चलते कई बार पुलिस में शिकायत दर्ज कराने से भी रोका और समाज के लोगों को डराने-धमकाने का प्रयास किया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने आश्वासन दिया कि मामले की निष्पक्ष जांच होगी, जिसके बाद समाज ने प्रदर्शन समाप्त कर मार्ग खोल दिया। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की।