जिला स्तरीय इस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी का जिला शिक्षा अधिकारी अनिल जोशी के आतिथ्य में हुआ उदघाट्न

केकड़ी 09 फरवरी (केकड़ी पत्रिका ) शहर के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय इस्पायर अवार्ड मानक प्रदर्शनी का उदघाट्न रविवार को आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी अजमेर अनिल जोशी मौजूद रहे।
अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी केकड़ी गोविंदनारायण शर्मा ने की। विशिष्ठ अतिथि के रूप में भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष रितेश जैन, एस डी एम सी विधायक प्रतिनिधि अनिल राठी, राजेन्द्र चौधरी,धनराज कच्छावा, बलराज मेहरचंदानी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विष्णु शर्मा ब्रजराज शर्मा उपस्थित रहे ।

प्रदर्शनी में सम्पूर्ण अजमेर जिले के 9 ब्लॉक से 87 बालक बालिकाओं ने विज्ञान के मॉडल व नई नई तकनीक की प्रदर्शनी लगाई इस मौके पर अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया व एक से बढ़कर एक मॉडल की सराहना की ।
चयनित प्रतिभागी राज्य स्तर पर मॉडल प्रदर्शनी में भाग लेंगे । सभी प्रतिभागियों के आवास व भोजन की व्यवस्था स्थानीय विद्यालय द्वारा की गई । उप प्राचार्य गिरीश चंदेल,प्रभारी रमेश डसानिया,नवल किशोर जांगिड़ , विनोद कुमार जैन,ऋतु पाराशर,डॉ गोपाल ,देवेंद्र धांधोलिया ,शंकर लाल रेगर,हेमन्त जैन,राजेन्द्र जैन,राजेन्द्र सुजेडिया, भाग चंद वर्मा, नंदकिशोर गुर्जर ने कार्यक्रम में सहयोग किया।
प्रधानाचार्य कालू राम सामरिया ने आभार व्यक्त किया ।कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण सोनी व अरविंद अग्रवाल ने किया ।शिक्षा विभागसे नियुक्त निर्णायक विज्ञान एवं तकनीकी विभाग नई दिल्ली से दीप्ति जगुडी,सत्यनारायण वैष्णव, लोकेंद्र ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया इसमें 10 छात्र छात्राओं का चयन किया जाएगा ।चयनित विद्यार्थी राज्यस्तर पर आयोजित कार्यक्रम में अपने मॉडल का प्रदर्शन करेंगे ।