जॉन एडवाइजरी की द्वितीय बैठक सावर में हुई संपन्न

सावर 08 फरवरी(केकड़ी पत्रिका/ हंसराज खारोल) लायंस क्लब सावर में कोठारी कॉलेज के सभा भवन में अंतर्राष्ट्रीय लायंस क्लबस प्रांत 3233 E2 के संभाग तीनके जोन तृतीय के क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन मुरारी गर्ग की अध्यक्षता में जॉन एडवाइजरी की द्वितीय बैठक संपन्न हुई ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए लायन मुरारी गर्ग ने मिशन 1.5 की,और ध्यान आकर्षित करते हुए सदस्यता वृद्धि पर जोर दिया। जोन में एक क्लब सरवाड़ से नया खोलने को एवं लियो क्लब केकड़ी में खोलने को प्रेरित किया तथा तीनों क्लब के सेवा गतिविधियों में किए जा रहे सेवा कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की।

क्षेत्रीय अध्यक्ष की बात पर प्रांतीय सभापति लायन एस एन न्याति ने पुरजोर कहा कि नया क्लब सरवाड़
में अप्रैल माह खोल दिया जाएगा तथा लियो क्लब केकड़ी में खोलने का प्रयास किया जाएगा ।
बैठक में उपस्थित सदस्यों ने मेल्विन जॉन्स को माल्यार्पण किया। प्रारंभ में ध्वज वंदना लायन बी सी मूंदड़ा ने की । बैठक में जोन के तीनों क्लब के अध्यक्ष लायन राकेश जैन, सचिव लायन निरंजन चौधरी,कोषाध्यक्ष लायन भागचंद मूंदड़ा,निदेशक लायन जगदीश फतेहपुरिया, क्लब प्रशासक लायन एस एन न्याति, लायंस क्लब सावर के अध्यक्ष रामेश्वर सुवालका,सचिव लायन अशोक कुमार जैन,कोषाध्यक्ष लायन अविनाश कोठारी क्लब प्रशासक लायन नरपत सिंह मेड़तिया एवं लायंस क्लब विजयनगर के निदेशक लायन राजकुमार जिंदल उपस्थित थे।
केकड़ी क्लब की सचिवीय रिपोर्ट लायन निरंजन चौधरी ने प्रस्तुत की व सावर क्लब की रिपोर्ट लायन अशोक कुमार जैन ने प्रस्तुत एवं विजयनगर कि रिपोर्ट लायन एस एन न्याति ने प्रस्तुत की।बैठक का संचालन लायन रामेश्वर सुवालका ने किया एवं आभार प्रकट लायन अविनाश कोठारी ने किया। बैठक समाप्ति की घोषणा क्षेत्रीय अध्यक्ष ने की। अंत में राष्ट्र गान के साथ बैठक सम्पन्न हुई